बाराबंकी: डीआईजी ने पुलिस लाइन और नगर कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
बाराबंकी-अमृत विचार। पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जिले की पुलिस लाइन व नगर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कोतवाली में खड़ी पुरानी गाड़ियों की नीलामी व अन्य आवश्यक बदलाव के दिशा निर्देश दिए। दरअसल, शुक्रवार को अयोध्या रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह सुबह 8:30 बजे ही जिले के निरीक्षण पर पहुंच गए।
जिससे पूरे विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। सर्वप्रथम महानिरीक्षक ने पुलिस लाइन में चल रहे भवनों के निर्माण कार्य को देखा। यहां चल रही मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा। यहां बनी बैरक को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस लाइन सभागार में राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
जिसमें अपराध के मामलों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि पुलिस द्वारा जिले के बड़े रसूखदार माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। जोकि प्रशंसनीय है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इस तरह की कार्रवाई को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। तत्पश्चात नगर कोतवाली पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं का हालचाल जाना।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: घर में घुसी पुलिस के पटकने से हुई महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
