डीजीसीए, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी पहुंचे कोझिकोड
चेन्नई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी), एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के शीर्ष अधिकारी शनिवार को नई दिल्ली से कोझिकोड पहुंच चुके हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है। वे कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे। यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे …
चेन्नई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी), एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के शीर्ष अधिकारी शनिवार को नई दिल्ली से कोझिकोड पहुंच चुके हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है।
वे कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे। यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे पर फिसल कर खाई में गिर गया था। इस हादसे में दो पायलटों सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
इसके अलावा मुंबई से भी एक विमान अधिकारियों को लेकर कोझिकोड पहुंचा है, ये अधिकारी विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय और संपर्क स्थापित करेंगे। साथ ही दुर्घटना में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों को मदद करेंगे।
