मुरादाबाद: बारातियों से भरी बस पलटी, 20 घायल, 4 लोगों की हालत गंभीर

मुरादाबाद: बारातियों से भरी बस पलटी, 20 घायल, 4 लोगों की हालत गंभीर

मुरादाबाद/डिलारी, अमृत विचार। मुरादाबाद-काशीपुर हाइवे पर भोजपुर के गांव गुलड़िया के पास शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 20 बराती घायल हो गए। जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों का धारक नंगला स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार कराया।

महादेव ट्रेवल्स की बस उत्तराखंड के रामनगर से बरात लेकर फिरोजाबाद जा रही थी। जैसे ही बस थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव गुलरिया के पास पहुंची तो सड़क पर बने गड्ढे में बस का पहिया चला गया।  गति अधिक होने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बरातियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने भोजपुर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को धारक नंगला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अुनसार बस में करीब 30 बराती सवार थे। जिनमें 20 घायल हो गए। नविता, स्नेहा, कनिता, सलोनी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मार्ग से गुजर रहे रहागीरों ने बस के अंदर फंसे लोगों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला।

खराब सड़क के कारण पलटी बस
मुरादाबाद-काशीपुर रोड की स्थिति बदहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।  रविवार को भी मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर एक वाहन के फंस जाने से करीब दो घंटे तक जाम लग गया था।

ताजा समाचार

Goldy Brar Murder : गोल्डी बराड़ जिंदा है, कैलिफोर्निया में मारा गया शख्स कोई और था...अमेरिकी पुलिस ने किया खुलासा
चुनाव ड्यूटी के दौरान पोलिंग/सुरक्षा कर्मियों की मृत्यु के मामले में परिवार को मिलेंगे 30 लाख 
Chitrakoot: मध्य प्रदेश के युवक को शादी का झांसा देकर बनाया था बंधक, फिर की थी लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार
छात्र के शव को गंगा की धार में लटकाया, दो दिन तक किया जिन्दा होने का इंतजार, जानें क्या हुआ उसके बाद...  
भाजपा पर डिंपल यादव का पलटवार, कहा- मंगलसूत्र की बात करने वालों को पुलवामा पर भी बात करनी चाहिए
PM Modi Road Show: कानपुर में भारी वाहनों के प्रवेश पर इतने समय रहेगी रोक...ट्रैफिक पुलिस ने की यह अपील