मेरठ: पतंग कटने के विवाद में कांस्टेबल के भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
मेरठ, अमृत विचार। सरधना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में शुक्रवार को पतंग कटने के विवाद में पड़ोसी युवकों में मारपीट के बाद खूनी संघर्ष हो गया। कुछ युवकों ने कांस्टेबल के भाई को लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। परिजनों ने पांच युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी।
सरधना के बहादुरपुर गांव निवासी कुछ युवक पतंगबाजी कर रहे थे। 22 वर्षीय विशाल उर्फ छोटू का युवकों से पतंगबाजी को लेकर विवाद हो गया। पहले तो आज पड़ोसियों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव करा दिया। लेकिन बाद में युवकों ने विशाल के साथ जमकर मारपीट की। विशाल को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। विशाल की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विशाल का बड़ा भाई गवेंद्र शाहजहांपुर के रोजा थाने मे कांस्टेबल है। परिजनों ने आरोपी उधम सिंह, उसके पिता नरपत, उधम के भाई विशु, रचित और मां सरला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मेरठ : देश की एकता और अखंडता के लिए अमित ने दिल्ली तक लगाई दौड़
