मेरठ : देश की एकता और अखंडता के लिए अमित ने दिल्ली तक लगाई दौड़

मेरठ : देश की एकता और अखंडता के लिए अमित ने दिल्ली तक लगाई दौड़

मेरठ, अमृत विचार। 74वें गणतंत्र दिवस पर सिवाया गांव निवासी अमित ने गांव से दिल्ली के इंडिया गेट तक दौड़ लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका उत्साह बढ़ाया। दौड़ का सरधना विधायक अतुल प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। साथ ही परिजनों ने अमित के माथे पर तिलक लगाकर उसे रवाना किया। अमित ने बताया कि वह देश की एकता व अखंडता को लेकर रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगा रहा है। उसने सिवाया से इंडिया गेट तक की दूरी दौड़कर पूरी की और इंडिया गेट पर जाकर तिरंगा लहराया। 

इस दौरान युवा बाइक पर उसके पीछे चलते रहे, ताकि रास्ते में अमित को कोई परेशानी ना हो। इस दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान ने हाथों में तिरंगा लिए अमित का हौसला बढ़ाते हुए कुछ दूरी तक उसके साथ दौड़ लगाई। इस मौके पर कपिल जाटव, आदित्य भास्कर, दीपक उर्फ दीपू, मिंटू, शिवम, अंकित,  रोहित, बबलू नितिन कटारिया आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिस कस्टडी से 15 हजार इनामी फरार, 2 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज