बंगाल में एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त, दो गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर वन प्रभाग के कर्मियों ने शुक्रवार देर रात पानीकौरी इलाके में एक कंटेनर और एक ट्रेलर ट्रक को रोका। 

अधिकारी के मुताबिक, वन कर्मियों ने दोनों वाहनों को बर्मा सागौन की लकड़ी से भरा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सागौन की लकड़ी को गुवाहाटी से तस्करी कर कोलकाता लाया जा रहा था। अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी केरल और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कंझावला पार्ट-2 ! कार में फंसे स्कूटी सवार और साथी की गई जान, देखें VIDEO

संबंधित समाचार