एमपीः जेल उपअधीक्षक के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला जेल के उप अधीक्षक हरिओम पाराशर के परिसरों पर आज ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना जिला जेल में पदस्थ उप अधीक्षक हरिओम पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत मिली थी।
ये भी पढ़ें - भारत को दुनियां की उम्मीदों पर खरा उतरना है - मोदी
शिकायत के आधार पर तड़के ग्वालियर स्थित उनके निजी निवास और मुरैना में सरकारी आवास पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू की। लोकायुक्त पुलिस आय से अधिक सम्पति से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें - भारत आज दुनिया के हर बड़े मंच पर डंके की चोट पर अपनी बात कहता है: PM MODI
