बरेली: रंगोली, कविता के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

बरेली: रंगोली, कविता के माध्यम से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान का समापन किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। रंगोली के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियम, ट्रैफिक लाइट और सड़क सुरक्षा चिन्हों को प्रस्तुत किया। भाषण व कविता के जरिये सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। डी.फार्मा प्रथम वर्ष के वैभव चौहान ने ट्रैफिक लाइट के तीन रंगों के महत्व के बारे में बताया।

ये भी पढे़ं- बरेली: विद्यार्थी तनाव को खुद पर हावी न होने दें, मन लगाकर करें तैयारी

छात्रा सुमन मौर्य ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। डी. फार्मा द्वितीय वर्ष के अमन शर्मा ने सड़क सुरक्षा क्यों महत्वपूर्ण है, इस पर प्रकाश डाला। इसके अलावा अनस, निहाल सिंह, लोकेश, प्रभु दयाल, सुमन मौर्य व हुदा खान ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का समापन असिस्टेंट प्रोफेसर वर्षा सैनी ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर किया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. लता अग्रवाल व फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डा. पंकज मिश्रा ने विद्यार्थियों की तमाम गतिविधियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान असिस्टेंट प्रो. जीवन चंद्र पांडेय, सुगंधा सिंह, लक्ष्मी देवी गंगवार, धर्मपाल सिंह, जगमोहन गंगवार, प्रिया लोहिया, अनिल कुमार सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे के इंचार्ज को चालक ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज