बरेली: अभद्रता के विरोध में जिला अस्पताल में कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महिला द्वारा मेडिकल के दौरान इमरजेंसी में तैनात डाक्टर से अभद्रता किए जाने के विरोध में स्टाफ ने शनिवार को कुछ समय के लिए कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान डॉक्टर व कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: डीआईओएस ने किया जयनारायण कॉलेज का औचक निरीक्षण, छात्रों को दिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी के टिप्स

शुक्रवार शाम एक महिला चौपुला पुल के नीचे अजीब हरकतें करने लगी थी। कोतवाली पुलिस मेडिकल कराने के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आई थी। यहां उसने हंगामा किया। इस दौरान उसने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के गर्दन पर सिगरेट रखकर बुझा दी थी। शनिवार को कर्मियों ने इस घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया। हालांकि, एडीएसआईसी डा. मेध सिंह के समझाने पर कर्मचारी कार्य पर लौट आए।

ये भी पढ़ें- बरेली को दिल में बसा कर रखती हूं: दिशा पाटनी

 

 

संबंधित समाचार