हल्द्वानी/रुद्रपुरः नैनीताल व ऊधम सिंह  नगर के 18 स्टोन क्रशर सील

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी/रुद्रपुर, अमृत विचार। खनन विभाग ने नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जनपद के 24 स्टोन क्रशरों की चेकिंग की। इनमें अनियमितता मिलने पर 18 क्रशर सील किए और ई-रवन्ना पोर्टल बंद किया। वहीं, अवैध खनन में आठ वाहन भी सीज किए। 

खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक व अपर निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने 27 से 29 जनवरी तक 24 स्टोन क्रशर्स पर छापेमारी अभियान चलाया। इसमें ऊधम सिंह नगर के बाजपुर व काशीपुर में 16 और नैनीताल के रामनगर में 2 स्टोन क्रशर्स को सील किया। 

टीम ने जब इन क्रशर्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो रात-दिन अवैध ढंग से उपखनिज की खरीद पकड़ी गई। टीम ने उपखनिज की पैमाइश की। इसके अलावा भी कई खामियां मिलीं। इस पर इन क्रशर्स को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और ई-रवन्ना पोर्टल भी बंद किया गया ताकि उपखनिज की खरीद-फरोख्त नहीं हो सके। 

वहीं, अवैध ढंग से उपखनिज ढोने पर आठ वाहन सीज किए गए। टीम में देहरादून जिला खनन अधिकारी एश्वर्या साह, निरीक्षक सुष्मिता पंत, नवीन सिंह, जिज्ञासा बिष्ट, काजिम रजा, मयंक आर्य ,अनिल सुयाल, राहुल रावत निज मोहर्रिर जयप्रकाश, विक्रम रौतेला, सर्वेयर विनोद लाल, सबीना नाज आदि शामिल थे।