महाराष्ट्र की पांच विधानसभा परिषद सीटों के लिए मतदान शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

औरंगाबाद/मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के शिक्षकों और स्नातक के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद मंडल, नासिक मंडल, अमरावती मंडल, कोकण निर्वाचन क्षेत्र और नागपुर निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस मतदान पद्धति में मतपत्र और वरीयता प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। 

मतदाताओं को अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुनाव आयोग द्वारा आपूर्ति किए गए विशिष्ट पेन से चिह्नित करके वरीयता देनी होती है। जिले के सभी मुख्यालयों से पहुंच रही खबरों में कहा गया है कि सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है।

 मतदाताओं को मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। मतदान केंद्र पर लगातार वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर की मौत, ASI गोपाल दास ने दागी थीं गोलियां

संबंधित समाचार