हल्द्वानी: खन्स्यू थाने में हुई पहली पोस्टिंग, नई चौकियों को मिले पहले प्रभारी

हल्द्वानी: खन्स्यू थाने में हुई पहली पोस्टिंग, नई चौकियों को मिले पहले प्रभारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में खुल रहे नए थाने और चौकियों को पहले प्रभारी मिल गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के एक नए थाने और चार चौकियों में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। फरवरी से इन थाने और चौकियों में विधिवत काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि नए थाने और चौकियों के ये क्षेत्र पहले पटवारी क्षेत्र थे, जहां कानून व्यवस्था भी पटवारियों के हाथ में थी। इसके अलावा कुछ और थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। 
 

नैनीताल में खन्स्यू नया थाना बना है। जबकि ओखलकांडा, धानाचूली, हैड़ाखान और धारी नई पुलिस चौकियां बनाई गईं हैं। एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जारी आदेश के तहत एफएफयू में तैनात रहे उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा को खन्स्यूं थाने का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि नई खुली पुलिस चौकियों में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी रहे उप निरीक्षक कृपाल सिंह प्रभारी को पुलिस चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम का चार्ज दिया गया है।

उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धानाचूली थाना मुक्तेश्वर भेजे गए। ढेला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय पाल सिंह को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओखलकाण्डा थाना खनस्यूं और उप निरीक्षक विजय कुमार साइबर सेल हल्द्वानी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी धारी थाना मुक्तेश्वर बनाए गए हैं। 

 जबकि अन्य तबादलों में उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी को थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लालकुआं बनाया गया है। उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष चोरगलिया, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लालकुआं से एएनटीएफ, उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर से एफएफयू, उपनिरीक्षक अनीस अहमद थाना रामनगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर, उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह थाना मुखानी से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी कोटाबाग, उप निरीक्षक गौरव जोशी पुलिस लाइन से थाना बेतालघाट, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा चौकी भोटिया पड़ाव थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी ढैला और उप निरीक्षक शंकर नयाल थाना भीमताल से थाना बनभूलपुरा भेजे गए हैं। 

Post Comment

Comment List

Advertisement