कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं। सूरी के साथ तीन अन्य निर्दलीय पार्षदों और कटनी के कई अन्य नेताओं ने भी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ले ली।

ये भी पढ़ें - वेतन भुगतान में देरी पर निकाय आयुक्त और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तलब

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महापौर सूरी के मन में क्षेत्र के विकास की लगातार चाह है। आज उन्होंने फिर से अपने परिवार में आमद दे दी है। उन्होंने भाजपा में शामिल हो रहे सभी नेताओं का स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सूरी दो बार भाजपा से पार्षद भी रह चुकी हैं। किन्हीं परिस्थितियों के कारण उन्होंने महापौर का चुनाव निर्दलीय लड़ा, लेकिन आज वे अपने परिवार में वापसी कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कटनी में अगर विकास की एक ईंट भी लगी है, तो वाे भाजपा सरकार में लगी है। महापौर और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं, विकास कार्यों में अब और प्रगति आएगी। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री संजय पाठक भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - लोग सुप्रीम कोर्ट का कीमती वक्त बर्बाद करते हैं : रीजीजू

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज