कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल

कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं। सूरी के साथ तीन अन्य निर्दलीय पार्षदों और कटनी के कई अन्य नेताओं ने भी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ले ली।

ये भी पढ़ें - वेतन भुगतान में देरी पर निकाय आयुक्त और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तलब

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महापौर सूरी के मन में क्षेत्र के विकास की लगातार चाह है। आज उन्होंने फिर से अपने परिवार में आमद दे दी है। उन्होंने भाजपा में शामिल हो रहे सभी नेताओं का स्वागत किया। पार्टी अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सूरी दो बार भाजपा से पार्षद भी रह चुकी हैं। किन्हीं परिस्थितियों के कारण उन्होंने महापौर का चुनाव निर्दलीय लड़ा, लेकिन आज वे अपने परिवार में वापसी कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कटनी में अगर विकास की एक ईंट भी लगी है, तो वाे भाजपा सरकार में लगी है। महापौर और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं, विकास कार्यों में अब और प्रगति आएगी। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री संजय पाठक भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - लोग सुप्रीम कोर्ट का कीमती वक्त बर्बाद करते हैं : रीजीजू

ताजा समाचार

भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा: हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं दिया जा रहा योजनाओं का लाभ 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनेक विमान कर्मियों ने बीमार होने की दी सूचना, कई उड़ानें रद्द 
आज हरदोई में लगेगा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, गृहमंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव और मायावती करेंगे जनसभा 
Fatehpur: 95 प्रतिशत अंक लाने पर भी छात्रा थी उदास; लगाई फांसी, एक अंक और आ जाता तो शायद बच जाती जान
लखनऊ: स्कार्पियो सवार शोहदों ने छात्रा से की छेड़छाड़, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
लखनऊ के इस उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे बना रहें केले के छिलके से जैविक खाद, पौधों के लिए है बहुत उपयोगी