बरेली : 21 शिक्षकों ने इनोवेटिव रिसर्च के लिए किया आवेदन, विश्वविद्यालय देगा 50 लाख रुपये की ग्रांट

शिक्षकों के रिसर्च प्रोजेक्ट का 10 से 20 फरवरी के मध्य होगा प्रस्तुतीकरण

बरेली : 21 शिक्षकों ने इनोवेटिव रिसर्च के लिए किया आवेदन, विश्वविद्यालय देगा 50 लाख रुपये की ग्रांट

बरेली, अमृत विचार। शोध को बढ़ावा देने के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने रिसर्च इनोवेटिव स्कीम (आरआईएस) तैयार की है। इसके लिए रिसर्च करने वाले शिक्षकों पर 50 लाख रुपये की ग्रांट खर्च की जाएगी। कला के शिक्षक को दो लाख और विज्ञान के शिक्षक को रिसर्च प्रोजेक्ट पर पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। शोध निदेशालय में इस स्कीम के तहत विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के 21 शिक्षकों ने अपने प्रस्ताव तैयार कर भेजे हैं।

शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि आवेदन करने वाले शिक्षकों के प्राप्त प्रस्तावों को परीक्षण के बाद कुलपति के द्वारा उपलब्ध कराए गए बाह्य विशेषज्ञों और शोध निदेशालय के निदेशक मंडल के समक्ष 10 से 20 फरवरी के मध्य प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। उन्होंने शोध प्रस्ताव का आवेदन करने वाले शिक्षकों से कहा कि वह 10 स्लाइड का अपना पॉवर प्रेजेंटेशन तैयार कर लें। इसे शोध निदेशालय द्वारा दी गई तिथि पर प्रस्तुत करना होगा। शोध निदेशक ने बताया कि प्रस्तुतीकरण के बाद तय किया जाएगा कि किस प्रोजेक्ट को पास किया जाएगा। उसी दौरान पता चलेगा कि कौन शिक्षक क्या रिसर्च करना चाहता है। प्रोजेक्ट पास होने के बाद ही ग्रांट जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली : NEFT and RTGS के लिए लिंक कराना होगा मोबाइल नंबर, डाक विभाग ने जारी की चेतावनी

ताजा समाचार