Budget 2023 : मार्च 2024 तक बने स्टार्टअप को मिलेगा आयकर लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को स्टार्टअप को मार्च, 2024 तक आयकर लाभ देने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार स्टार्टअप के लिए नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव करती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आयकर लाभ के लिए स्टार्टअप के गठन की तारीख को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 करने का प्रस्ताव करती हूं।

ये भी पढ़ें - वित्त मंत्री ने की महिलाओं के लिए नयी बचत योजना की घोषणा, 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से मिलेगा ब्याज

इसके साथ ही मैं स्टार्टअप की शेयरधारिता में बदलाव के कारण नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को सात से बढ़ाकर 10 साल करने का प्रस्ताव भी करती हूं।’’ वित्त मंत्री ने कहा कि चीनी सहकारिताएं 2016-17 से पहले गन्ना किसानों को किए गए भुगतान का दावा खर्च के रूप में कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें - सरकार ने 2023-24 के लिए कृषि ऋण लक्ष्य 11 प्रतिशत बढ़ाकर किया 20 लाख करोड़ रुपये 

संबंधित समाचार