काशीपुरः आरओबी निर्माण के चलते यातायात पुलिस के लिए चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। बाजपुर रोड पर रेलवे लाइन के ऊपर आरओबी निर्माण को लेकर प्रशासन ने 105 दिन का समय निर्धारित किया है। जिसके चलते यह रोड पूर्ण रूप से अवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस रूट के बंद होने से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना पुलिस के लिए चुनौती हो जायेगी, जिसको लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर आरओबी निर्माण कार्य के लिए चलते पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने में कठिनाइयों को सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर टैम्पो, बस व ई-रिक्शा संचालकों से वार्ता की गई है। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर शहर का सबसे ज्यादा अवागमन होता है। जिसके बंद होने पर चीमा चौराहे वाले मार्ग पर यातायात बढ़ जाएगा। ऐसे में कुछ दिनों के लिए ई-रिक्शा का संचालन इस रूट पर बंद करा जाएगा।

वहीं, जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात व पुलिस के जवानों की डयूटी इस मार्ग पर लगाई जाएगी। वही उन्होंने सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने लोगों से भी यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सहयोग की अपील की है।

उधर, चैती मेला व कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने आयोजक समिति के पदाधिकारियों से भी वार्ता की है। जिससे किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न न हो। उधर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने भी चैती मंदिर समिति के लोगो से यात्रा को लेकर वार्ता की है। साथ ही निर्धारित रूट से निर्माण कार्य के चलते सीमित संख्या में यात्रा निकालने की अपील की है। 

संबंधित समाचार