Alexander Zverev पर लगे घरेलू उत्पीड़न के आरोप झूठे, नहीं मिला कोई सबूत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरोव को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि पुरुष पेशेवर टूर एटीपी ने कहा है कि उनके खिलाफ घरेलू उत्पीड़न के आरोपों की जांच में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं।

एटीपी ने अक्टूबर 2021 में जांच शुरू की थी जब ज्वेरेव की पूर्व प्रेमिका ओलिया शेरीपोवा ने 2020 अमेरिकी ओपन उप विजेता पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

एटीपी ने बयान में कहा, ‘‘विश्वसनीय साक्ष्यों और चश्मदीदों के बयान के आभाव तथा शेरीपोवा, ज्वेरेव और अन्य के विरोधाभासी बयानों के आधार पर जांच समिति उत्पीड़न के आरोपों को प्रमाणित करने या यह निर्धारित करने में असमर्थ थी कि एटीपी के नियमों का उल्लंघन हुआ।’’ टोक्यो ओलंपिक में एकल स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी 25 साल के ज्वेरेव ने हमेशा आरोपों से इनकार किया था। 

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में गिल और सूर्यकुमार बने दावेदार

संबंधित समाचार