हल्द्वानीः टेंट हाउस का वाहन पेड़ से टकराया, कर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रहा टेंट हाउस का वाहन टांडा जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में वाहन में सवार टेंट हाउस कर्मी की मौत हो गई। गंगापुर रोड रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर निवासी अबीदुर्र (22) पुत्र अलीमुद्दीन उर्फ कलीमुद्दीन मूलरूप से पश्चिम बंगाल के झारबारी गौलपाकर उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला था। वह गंगापुर रोड में अपने परिवार के साथ रहता था और वहीं स्थित एक टेंट हाउस में काम करता था। 

बताया जाता है कि मंगलवार की रात वह टेंट हाउस के वाहन के साथ हल्द्वानी के लिए निकला था। रात तकरीबन ढाई बजे टांडा जंगल में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से उतर कर एक पेड़ से टकरा गया। भीषण टक्कर में अबीदुर्र बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसटीएच में चिकित्सकों ने अबीदुर्र को मृत घोषित कर दिया। 

संबंधित समाचार