रुद्रपुरः तंबाकू उत्पाद के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस टीम ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ मिलकर सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम में चालान किए।

बुधवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊधम सिंह नगर माया खाकरियाल, दशमेश कौर एवं सीबीसीआईडी हेड कांस्टेबल मनोज भट्ट के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्कूलों के आसपास तंबाकू संबंधित उत्पाद बेचने में कानूनों की अनदेखी करने वाले और ट्रांजिट कैंप बाजार में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत कुल 30 चालान किए गए। जिसका संयोजन शुल्क 2150 रुपए वसूला गया। 81 पुलिस एक्ट के तहत कुल 9 चालान कर 3250 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान टीम ने लोगों को तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए 18 साल से कम आयु के वर्ग के बच्चों को बेचना प्रतिबंधित होने के बारे में समझाया गया तथा 18 वर्ष से कम को बेचने वाले को भी जागरूक किया गया।

संबंधित समाचार