बरेली: पिता ने लगाया दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर हत्या का आरोप, सात लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार। दुर्गेश की मौत मामले में पिता तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर दुर्गेश के पति समेत ससुरालियों ने एक राय होकर बेटी की हत्या कर दी। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दुर्गेश की मौत का कारण हैंगिंग आया है।
सिरौली के बड़ा गांव निवासी राजाराम ने सुभाषनगर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दुर्गेश कुमारी का विवाह 18 जुलाई 2022 को सुभाषनगर के शांतिविहार निवासी मुनेन्द्र के बेटे संजीव कुमार के साथ की थी। शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके बाद भी दुर्गेश का पति संजीव, ससुर मुनेन्द्र, सास विमला, ननद अंतरेशा, चचिया ससुर धर्मवीर और देवर राकेश पांच लाख रुपये के लिए परेशान करते थे। 31 जनवरी को सभी आरोपियों ने दुर्गेश की ममेरी ननद ममता के साथ एक राय होकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- बरेली: मुकदमा वापस न लेने पर बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, जांच शुरू
