संदीप बनकर जाकिर ने की असम की हिंदू युवती से शादी, अब चकमा देकर अमरोहा लौट आया युवक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा, अमृत विचार। असम के गुवाहाटी  में नौकरी करने गए अमरोहा के युवक ने धर्म छिपाकर हिंदू युवती से शादी कर ली। करीब तीन साल तक उसे असम में ही अपने साथ रखा। अब उसे वहीं छोड़कर अमरोहा लौट आया। पीछा करते हुए युवती भी असम से अमरोहा पहुंची तो युवक के मुस्लिम होने का पता चला। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की। जिसके बाद देहात पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव नाजरपुर खुर्द निकासी जाकिर तीन साल पहले काम करने के लिए असम गया था। इस दौरान वह गुवाहाटी जिले के एक कारखाने में काम करने लगा। इस बीच जाकिर ने अपना नाम संदीप बताते हुए गांव की रहने वाली हिंदू युवती को कुछ दिन साथ रहने के बाद बहला-फुसलाकर उसे मंदिर ले जाकर शादी कर ली। दोनों एक साथ रहने लगे।

जबकि जाकिर पहले से ही शादीशुदा था। महिला को चकमा देकर जाकिर अमरोहा लौट आया। इसके बाद महिला भी उसका पीछा करते हुए असम से अमरोहा आ पहुंची। जब वह उसके गांव गई तो पता चला कि जिससे उसने शादी की है उसका नाम संदीप नहीं बल्कि जाकिर है। युवक के धर्म का राज खुला तो महिला के होश उड़ गए।

पीड़िता थाने पहुंची तो वहां से टरका दिया गया। इसके बाद महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। एसपी के आदेश पर थाना देहात पुलिस ने आरोपी जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी जाकिर के खिलाफ दुष्कर्म समेत धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: अवैध खनन में गैंगस्टर के सात आरोपियों की 96 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

संबंधित समाचार