संगम पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री, संतों ने किया स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री संगम तट पर पहुंच चुके हैं। यहां साधु-संतों ने उनका स्वागत किया। सूत्रों के अनुसार कुछ देर में धीरेन्द्र शास्त्री सतुआ बाबा के शिविर में जाएंगे ,जिसके बाद वो संगम स्नान करेंगे। त्रिवेणी स्नान के बाद वह सीधे यहीं आकर रुकेंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा हिंदू राष्ट्र के उनके मुहिम को लेकर समर्थन भी मांगेंगे। आज मेजा में मां शीतला कृपा महोत्सव में धीरेन्द्र शास्त्री शामिल होंगे और बागेश्वर सरकार का दरबार लगाएंगे। पंडाल में करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।      

ये भी पढ़ें -अयोध्या में आज शालिग्राम शिला का संत करेंगे पूजन, CM योगी भी हो सकते हैं शामिल

संबंधित समाचार