Kanpur Breaking : सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी के लिए पहुंचे कोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण में पेशी के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी अभी-अभी कानपुर कोर्ट पहुंचे हैं। कई मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में बने इरफान सोलंकी की पेशी को लेकर कोर्ट के आसपास भारी पुलिस बल मौजूद है।

बताते चलें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है। वहीं फर्जी आधार कार्ड मामले में छठवें आरोपी को जमानत मिल गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इरफान के वकील ने जेल ट्रांसफर कराने के लिए हाईकोर्ट में रिट दायर की है। 
  
गौरतलब है कि वर्तमान में सुरक्षा कारणों को देखते हुए विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन ने उन्हें कानपुर जेल से 400 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया था। इरफान को दोबारा कानपुर जेल में शिफ्ट करने के लिए उनके वकील गौरव दीक्षित ने हाईकोर्ट में एक रिट दाखिल की थी। रिट पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई और इरफान के वकील ने अपना पक्ष रखा। अब शासन ने अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा है। इसके चलते फिलहाल हाईकोर्ट से भी जेल ट्रांसफर को लेकर अभी उन्हें राहत नहीं मिल सकी है। 


ये भी पढ़ें -Kanpur News: विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से राहत नहीं

संबंधित समाचार