बरेली : गोवंश के अवशेष मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष

बरेली : गोवंश के अवशेष मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को मिट्टी से दबाकर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। 

वहीं, रिठौरा में मांस भरकर तेज गति से जा रही पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा पिकअप चालक को हिरासत में लेने के बाद मांस का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है।

पिकअप में मांस भरा होने की सूचना पर कस्बे के गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष हिमांशु पटेल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रिठौरा पुलिस चौकी पहुंच गए। उन्होंने मांस की जांच कराने को कहा। चौकी पुलिस ने मांस का सैंपल भिजवाकर सैंपल परीक्षण के लिए भेजा। दूसरी ओर पिकअप चालक ने मांस संभल की एक भैंसा फैक्ट्री से लाने की बात कही और सारे कागज सौंपे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: थाने के पास बना सेठ दामोदर स्वरूप पार्क हो गया जुआरियों का अड्डा, महिलाएं भी लगाती हैं दांव

ताजा समाचार