‘हसिया’ खरीदने के लिए आधार कार्ड देना होगा जरूरी, किशोरों को बिक्री नहीं करने के निर्देश

‘हसिया’ खरीदने के लिए आधार कार्ड देना होगा जरूरी, किशोरों को बिक्री नहीं करने के निर्देश

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को डराने और उन पर हमला करने के लिए ‘कोयता’ (हसिया) के बढ़ते इस्तेमाल के मद्देनजर पुलिस ने कृषि कार्यों के लिए उपयोग होने वाले हसिया की खरीद के लिए खरीदार का आधार कार्ड विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करने का निर्देश दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले कुछ महीनों में तथाकथित ‘कोयता गिरोह’ के सदस्यों द्वारा हसिया दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से अधिकतर पुणे शहर के बाहरी इलाकों में हुई हैं। 

ये भी पढे़ं- रेल मंत्रालय IRMS में अब सिविल सेवा परीक्षा के जरिए करेगा भर्ती 

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमोल जेंडे ने कहा, हमने जोन के सभी पुलिस उपायुक्तों से अपने क्षेत्रों में कृषि उपकरणों के खुदरा विक्रेताओं को निर्देश देने के लिए कहा है कि वे कोयता के खरीदार के पहचान संबंधी रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि वे किशोरों को कोयता नहीं बेचें। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कई असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की है जो लोगों को आतंकित करने के लिए हसिया का इस्तेमाल करते पाए गए थे।

ये भी पढे़ं-  केरल में दर्दनाक हादसा, सरकारी अस्पताल के पास कार में आग लगने से दंपति की मौत, महिला थी गर्भवती