हिमाचल के पोंग बांध झील वन्यजीव अभयारण्य में इस साल 1.17 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी आए
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पोंग बांध झील वन्यजीव अभयारण्य में इस बार 1.17 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी आए। प्रवासी पक्षियों की यह संख्या पिछली बार से सात हजार से अधिक हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) उपासना पटियाल ने बताया कि दो दिन की गणना के बाद 31 जनवरी को ये आंकड़े सामने आए।
ये भी पढे़ं- ‘हसिया’ खरीदने के लिए आधार कार्ड देना होगा जरूरी, किशोरों को बिक्री नहीं करने के निर्देश
उन्होंने कहा, ‘हमारे दलों ने पहली बार रामसर में ‘लॉन्ग टेल डक’ (लंबी पूंछ वाली बत्तख) देखी। ‘नॉर्थर्न पिनटेल’ (एक प्रकार की बत्तख) की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। इस वर्ष ‘बार हेडेड गूस’ (एक प्रकार के हंस) की संख्या भी बढ़ी है। पटियाल ने बताया कि आने वाले दिनों में झील में अधिक प्रवासी पक्षी आ सकते हैं, क्योंकि ये साइबेरियाई पक्षी दक्षिण भारत से लौट रहे हैं और वे पोंग बांध जलाशयों में विश्राम के लिए रुकते हैं।
