कानपुर : शिक्षक एमएलसी चुनाव में राज बहादुर चंदेल आगे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, कानपुर। शिक्षक एमएलसी चुनाव के छठी बार मैदान में उतरे राज बहादुर सिंह चंदेल इस बार भी रेस में आगे चल रहे हैं। पहली वरीयता के तीन राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है, दस हजार के करीब वोटों में चंदेल 3420 के करीब वोट प्राप्त हो चुके हैं।

वहीं 2427 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर भाजपा के वेणू रंजन भदौरिया और 2362 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हेमराज सिंह गौर चल रहे हैं। जो स्थिति वोटों की गिनती को लेकर दिख रही है, उससे पहली वरीयता में परिणाम साफ हो पाना मुश्किल लग रहा है। दूसरी वरीयता की अहमियत बढ़ गई है। चौथे राउंड की गिनती चल रही है। परिणाम के देर रात तक आने का अनुमान लग रहा है। 
पांडु नगर स्थित आईटीआई परिसर में स्ट्रांग रूम में मतगणना कार्य शुरू हुआ।

सुबह आठ बजे मत पेटियों के बक्से पहुंचे। जिनके खुलने के बाद आगे की कार्रवाई की गई। मतगणना में पहले मतों को सील पेटियों से बाहर निकाला जाता है और फिर उन्हें खोलने के बाद बंडल तैयार किए जाते हैं। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक एमलएसी को लेकर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे तक करीब दस हजार वोटों की गणना कर ली गई थी। उधर स्नातक एमएलसी को लेकर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी। जानकारी के अनुसार अभी उसके बंडल तैयार किए जा रहे हैं। जिसके बाद अवैध मतों को अलग किया जाएगा और फिर वैध मतों की गिनती शुरू होगी, जिसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हाजीपुर में प्रशासन का चला बुलडोजर, मुक्त कराई प्राथमिक विद्यालय की भूमि

संबंधित समाचार