अयोध्या में देवशिला के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, रखा गया दानपात्र

देवस्थान बना रामसेवकपुरम, बैरिकेडिंग से किया सुरक्षित

अयोध्या में देवशिला के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, रखा गया दानपात्र

अयोध्या, अमृत विचार। राम भक्तों के लिए रामसेवकपुरम अब देवस्थान बन गया है। यहां बड़ी संख्या में देवशिला के दर्शन करने को श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शिला के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है। श्रद्धा अर्पित करने के लिए एक दानपत्र भी रखा गया है।

राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। जहां श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन व राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन- पूजन कर रहे हैं। अभी तक रामघाट क्षेत्र स्थित कार्यशाला में मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को देखने के लिए लोग पहुंच रहे थे, लेकिन अब रामसेवकपुरम में भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो चुका है।

अप्रैल से पत्थर पर रामलला के रूवरूप की आकृति देने का कार्य शुरू होगा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो मूर्ति की डिजाइन को तैयार करने के लिए देश के उच्च कोटि के मूर्तिकार कार्य कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व निर्माण समिति की बैठक के दौरान मूर्तिकारों की ओर से दिए गए डिजाइन पर मंथन किया गया है। अब रामलला के मॉडल स्वरूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अप्रैल से पत्थर पर रामलला के रूवरूप की आकृति देने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - देखें Video: सपा कार्यालय के बाहर BJP का जोरदार प्रदर्शन, रामचरित मानस लेकर पहुंचा Youth Wing