शाहजहांपुर: ई-रिक्शा चालक की 12 दिन बाद मिट्टी में दबी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी, सीओ सदर और थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ व सपा नेता तनवीर खां
शाहजहांपुर/रोजा, अमृत विचार। बारह दिन से लापता ई-रिक्शा चालक का शव सड़ी गली अवस्था में निर्माणाधीन हाईवे पर मिट्टी में दबा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सदर सहित दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार शाम कुछ बच्चे रोजा क्षेत्र में निर्माणाधीन हाईवे के पास खेल रहे थे, तभी उन्होंने सड़क के नीचे खाई में मिट्टी से दबे हुए पांव दिखाई दिए। बच्चों ने इस बात की जानकारी लोगों को दी। लोगों ने शव दबे होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रोजा थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह व रामचन्द्र मिशन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना रामचन्द्र मिशन के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा यासीन व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। यासीन ने कपड़ों से शव की शिनाख्त की। यासीन ने बताया कि मृतक चांद मियां उर्फ बब्बू (35) है। उन्होंने बताया कि चांद मियां ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। वह 23 जनवरी से लापता था। 24 जनवरी को थाना रामचन्द्र मिशन में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शव मिलने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सदर अमित चौरसिया, फॉरेंसिक टीम सहित क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं चांद मियां का शव मिलने की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली। उसकी पत्नी फरहा अचेत हो गई। चांद मियां की दो बेटियां व एक दस माह का पुत्र है।
यह भी पढ़ें- शादी अनुदान: 877 में 564 लाभार्थियों को ही मिल पाएगा लाभ, 113 लोगों को करना होगा इंतजार
