बहराइच: आदित्य कुमार बने घाघराघाट चौकी इंचार्ज, एसपी ने तीन उप निरीक्षकों के किए तबादले
अमृत विचार, बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने देर रात को तीन उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए। घाघराघाट चौकी इंचार्ज को टिकोनी बाग का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार रात को तीन उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
घाघरा घाट चौकी इंचार्ज त्रिलोकीनाथ मौर्य को हटाते हुए उन्हें शहर के तिकोनी बाग का चौकी इंचार्ज बनाया है। जबकि प्रभारी फील्ड यूनिट में तैनात उप निरीक्षक आदित्य कुमार को घाघरा घाट का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक हेमंत कुमार चौधरी को प्रभारी फील्ड यूनिट बनाया गया है।
