अलीगढ़: नारे तकबीर और ला इलाहा इलल्लाह के नारे से फिर गूंजा AMU, निलंबित छात्र के समर्थन में लगे नारे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में शुक्रवार को नमाज के बाद छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने अल्लाह-हू-अकबर, नारे तकबीर, तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इलल्लाह के नारे लगाये। ये सभी छात्र गणतंत्र दिवस के दिन एक छात्र और एनसीसी कैडेट वाहिदुज जमा के द्वारा धार्मिक नारे लगाने के बाद उसको निलंबित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। 

निलंबित छात्र को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे सभी लोग। प्रदर्शन के बाद छात्रों एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में छात्रों ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को भी सही बताया। छात्रों ने इस दौरान मीडिया को कोई बयान भी नहीं दिया। 

छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन से AMU के प्रॉक्टर द्वारा कल दिए गए उस बयान की पोल खुलती है जिसमें उन्होंने कहा था कि एएमयू के अंदर जो बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से संबंधित पोस्टर लगाए थे वह किसी बाहरी व्यक्ति ने लगाए थे, उसमें AMU छात्रों का हाथ नहीं है। आज छात्रों के ज्ञापन से यह साफ हो गया कि छात्र बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को सही ठहरा रहे हैं। 

बता दें कि एएमयू में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान धार्मिक नारे लगाने वाले मुस्लिम छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज की थी। छात्र शुक्रवार उसी मुस्लिम छात्र के समर्थन में नमाज के बाद विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि धार्मिक नारेबाजी दोनों तरफ से हुई थी।  

यह भी पढ़ें:-बहराइच: आदित्य कुमार बने घाघराघाट चौकी इंचार्ज, एसपी ने तीन उप निरीक्षकों के किए तबादले

संबंधित समाचार