Video : ना घोड़ी...ना कार...सजनी के घर JCB पर होकर आया सवार, दुल्हन वाले भी हैरान  

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नवसारी। गुजरात के नवसारी में एक दूल्हा अपनी शादी के लिए जेसीबी सवार होकर आया। दूल्हे ने बताया, सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं...मैं कुछ अलग करना चाहता था, इसलिए जेसीबी लेकर आया। मैं कुछ नया करना चाहता था, इसलिए मैंने यूट्यूब पर देखा। दूल्हा जेसीबी में चढ़कर दुल्हन के घर पहुंचा।

इसके लिए सारे इंतजाम खुद दूल्हे ने किया। बताया कि वह अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए उसने अपनी बारात में जेसीबी से जाने का फैसला किया। यह बारात और शादी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके वीडियो पर खूब लाइक कमेंट मिल रहे हैं।

गुजरात के नवसारी में रहने वाले एक युवक ने अपनी शादी में कुछ अलग करने का फैसला किया था। वह कुछ ऐसा करना चाहता था कि लोग लंबे समय तक उसकी शादी को याद रखें। इसके लिए यूट्यूब पर खूब रिसर्च किया। इसी दौरान उसे एक वीडियो नजर आया, जिसमें कोई व्यक्ति शुभ काम के लिए जेसीबी पर जा रहा था। यह वीडियो उसे अच्छा लगा और उसने अपनी शादी के लिए जेसीबी की बुकिंग कर दी। वहीं जिस दिन बारात निकलनी थी, उसके परिजनों ने तमाम गाड़ियों की बुकिंग की थी, लेकिन दूल्हे ने साफ कर दिया कि वह तो जेसीबी में ही सवार होकर जाएगा।

जेसीबी पर दूल्हे ने निकाली बारात
दरअसल यह पूरा मामला नवसारी के कलियारी गांव का है। जहां आदिवासी धोडीया समाज के केयूर पटेल ने जेसीबी पर अपनी बारात निकाली है। इस अनोखी बारात पर दूल्हे का कहना है कि वह अपनी शादी में कुछ अलग हटकर करना चाहता था। यही वजह है कि उसने खुदाई के लिए इस्तेमाल होने वाली जेसीबी मशीन पर अपनी बारात निकालने का सोचा था।

अपनी शादी को अलग बनाना चाहता था दूल्हा
केयूर पटेल ने बताया कि उसने कुछ समय पहले पंजाब में एक दूल्हे को जेसीबी पर बारात निकालने का वीडियो देखा था। वही वीडियो देखकर उसने अपनी बारात भी जेसीबी पर निकालने की ठान ली थी। दूल्हे ने बताया कि सब लोग गाड़ी लेकर आते हैं...मैं कुछ अलग करना चाहता था इसलिए मैं अपनी शादी पर जेसीबी लेकर आया था। उसने कहा कि मैं कुछ अनोखा करना चाहता था इसलिए मैंने यूट्यूब पर जेसीबी पर बारात निकालने का वीडियो देखा था।

दुल्हन पक्ष भी हो गए हैरान
केयूर पटेल के द्वारा इस लाई गई अतरंगी बारात को देखकर दुल्हन पक्ष के लोग भी काफी हैरान हो गए थे। एक महंगी गाड़ी की तरह ही जेसीबी को फूलों से पूरी तरह से सजाया गया था। ढोल बजाते हुए साथ ही डीजे लेकर चल रही ये बारात दुल्हन के घर पहुंची थी। अतरंगी बारात को देखकर स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही देर में वीडियो तेजी से वायरल भी हो गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस अतरंगी बारात को अलग अलग मजेदार कैप्शन के साथ शेयर भी किया है।

ये भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 36 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सिंगापुर रवाना किया 

संबंधित समाचार