UP कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी बोले- BJP खेल रही जाति-जाति, छोटे दल कर रहे Support
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में रामचरित मानस, शूद्र, ब्राह्मण जैसे मुद्दों को लेकर राजनीति गर्म है। स्वामी प्रसाद मौर्या, अखिलेश यादव, मायावती समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस सबके बीच यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मीडिया से कहा कि ये जाति-जाति का खेल बीजेपी खेल रही है और इसमें छोटे राजनीतिक दल भाजपा का सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद जैसे नेताओं को चुनाव के समय ही क्यों जाति याद आती है ,कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस खेल के पीछे भाजपा ही है। उन्होंने कहा कि ये पूरी पिच भाजपा ने तैयार की है और समाजवादी पार्टी इसपर खेल रही है।
अपने बयान में बृजलाल खाबरी ने भाजपा और सपा के आलावा छोटे दलों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटे दल भारतीय जनता पार्टी के लिए और उसके इशारे पर काम कर रहे हैं। खाबरी ने कहा कि बीजेपी पिछला चुनाव धर्म के आधार पर लड़ी थी। इस बार वो जाति के मुद्दे को हवा देकर चुनाव जीतने की मंशा से काम कर रही है।
ये भी पढ़ें - स्वामी प्रसाद के समर्थन में उतरे कई संगठन, लखनऊ में किया प्रदर्शन
