अली दारूवाला G-20 शिखर सम्मेलन के लिए भाजपा आयोजन समिति के अध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुणे। अली दारूवाला को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई का प्रवक्ता एवं टीवी पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है। दारूवाला को दिसंबर 2023 तक शहर में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश पांडे को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरे महाराष्ट्र का भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - औरंगाबाद में बाल्‍टी भर जिंदा कारतूस बरामद, पहले मिले थे 162 IED

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इन पदों पर नियुक्ति पर दारूवाला और श्री पांडे को शुभकामनाएं दीं। दारुवाला वर्तमान में ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक हैं, जिसके अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य इंद्रेश कुमार हैं।

वह पुणे के प्रतिष्ठित दारुवाला व्यवसायी परिवार से आते हैं, जिन्होंने कारोबार और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जमीनी स्तर के आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में प्रसिद्ध  दारुवाला अपने धैर्य, कड़ी मेहनत और विनम्र व्यक्तित्व के कारण पार्टी में शीर्ष स्तर पर पहुंचे हैं।

वह लाइव डिबेट और प्राइमटाइम टीवी शो के दौरान पार्टी का जमकर बचाव करते रहे हैं। वह राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के विषयों पर अपने विचारों को प्रसारित करने वाले क्षेत्रीय और राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों पर नियमित रूप से कई बहसों में शामिल रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन के प्रबल समर्थक हैं।

ये भी पढ़ें - उमा भारती के साथ हाथ मिलाने का तैयार कांग्रेस विधायक, लेकिन रख दी ये शर्त

संबंधित समाचार