खटीमाः डाक घर में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। नगर के पुराने सब्जी मंडी स्थित डाक घर में चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों में ही मामले का खुलासा कर दिया है। सीओ वीर सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि यह बात भी सामने आई है कि आरोपी पहले भी डाकघर में हुई चोरी में लिप्त रहा। आरोपी के कब्जे से डाकघर से चोरी माल भी बरामद किया गया।

बता दें, बीती रात में अज्ञात चोरों द्वारा डाक घर ताला तोड़कर तीन मॉनीटर, एक एमपी काउंटर, एसबी काउंटर, यूपीएस की 16 बैट्रियां समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। 

मामले में पुलिस टीम ने शनिवार को वार्ड संख्या 5, इस्लामनगर निवासी आरोपी कासिम उर्फ बब्लू गिरफ्तार किया। जिस अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। 

बताया कि आरोपी कासिम के कब्जे से 3 कंप्यूटर मॉनीटर, 6 बैट्री, एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया हैं। यह बात भी सामने आई है कि आरोपी कासिम डाक घर में वर्ष 2022 में हुई चोरी के मामले में भी लिप्त रह चुका है। आरोपी पर दो मुकदमे दर्ज मिले।  

संबंधित समाचार