Russia-Ukraine ने की बंदी बनाए गए दर्जनों सैनिकों की अदला-बदली

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। कैदियों की अदला-बदली के बाद रूस और यूक्रेन के दर्जनों युद्धबंदी स्वदेश लौट गए। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यूक्रेनी राष्ट्रपति के शीर्ष सहयोगी एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया पर कहा कि यूक्रेन के 116 बंदी रिहा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रिहा किए गए युद्धबंदियों में वे सैनिक शामिल हैं जो मॉस्को की महीनों लंबी घेराबंदी के दौरान मारियुपोल में डटे रहे थे।

 साथ ही खेरसॉन क्षेत्र के गुरिल्ला लड़ाके और पूर्वी शहर बखमुत में जारी भीषण लड़ाई के दौरान पकड़े गए सैनिक भी शामिल हैं। इस बीच, रूसी रक्षा अधिकारियों ने घोषणा की कि अदला-बदली के बाद यूक्रेन से 63 रूसी सैनिक वापस आए, जिनमें कुछ ‘‘विशेष श्रेणी’’ के कैदी भी शामिल हैं।

 रूस ने कहा कि ‘‘विशेष श्रेणी’’ के कैदियों की रिहाई संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मध्यस्थता के बाद की गई थी। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी बयान में इन ‘विशेष श्रेणी’ बंदियों के बारे में विवरण साझा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका को अपनी ‘गलतियों और विफलताओं’ को सुधारना होगा : रानिल विक्रमसिंघे

संबंधित समाचार