मेरठ: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, जंगल में पड़ा मिला था शव
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के थाना सरुरपुर के डाहर गांव निवासी संदीप का शनिवार देर शाम गोली लगा शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों ने इस मामले में जाम लगाकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। रात में पुलिस ने इस मामले में जॉनी नाम के युवक व मृतक की पत्नी प्रीति को हिरास में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में प्रीति ने हत्या करने की बात कबूल की। प्रीति ने बताया कि उसका जॉनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। संदीप को इसकी भनक लग चुकी थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर संदीप की हत्या का षड़यंत्र रचा और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: हाइवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने चार युवकों को कुचला, दो की मौत
