गदरपुर: खूंखार अपराधी जग्गा का करीबी युवक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गदरपुर, अमृत विचार। टैक्सी चालक के हत्यारोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को फरार होने में मदद करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने अवैध देसी तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपी युवक दिल्ली में गिरफ्तार जग्गा का बेहद करीबी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शनिवार को थाना अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि गूलरभोज चौकी इंचार्ज राकेश कठायत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में भाखड़ा पुल पर खड़ा है, जिसके पास अवैध हथियार है। पुलिस टीम ने पुल पर संदिग्ध युवक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा। 

पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से एक 315 बोर तमंचा व दो कारतूस मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम तजेंद्र सिंह उर्फ मोनू चीमा पुत्र तेज सिंह निवासी दानपुर रुद्रपुर बताया। मोनू चीमा ने बताया कि उसकी जग्गा से जेल में मुलाकात हुई थी।  जिस कारण दोनों अच्छे दोस्त बन गए। जग्गा प्रधान से दोस्ती के चलते विरोधियों से दुश्मनी हो गयी थी जिस कारण बचाव के लिए उसे अपने साथ अवैध असलहा रखना पड़ता है। चीमा के खिलाफ पूर्व में भी थाना गदरपुर, रुद्रपुर और पंतनगर में कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।