Saint Guru Ravidas Jayanti: मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी के रविदास मंदिर में टेका माथा, कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। संत गुरु रविदास की आज जयंती है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने संत गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेका और लंगर भी खाया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि संत रविदास ने भक्ति के साथ कर्मसाधना को महत्व दिया। आज हमें उनके संदेशों को याद करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बल्कि उनकी कही बातों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के जिस मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें संत रविदास जी के न्याय, समानता और सेवा पर आधारित कालजयी विचारों के भाव समाहित हैं।" इसके अलावा सीर गोवर्धनपुर में सीएम योगी ने संत निरंजन दास से बातचीत की साथ ही प्रधानमंत्री का संदेश भी पढ़ा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में बोले CM योगी आदित्यनाथ- सही दिशा में आगे बढ़ रहा है देश

संबंधित समाचार