Ravidas Jayanti: खीरों में स्थापित की गई संत रविदास की प्रतिमा, RSS ने आयोजित किया कार्यक्रम 

Ravidas Jayanti: खीरों में स्थापित की गई संत रविदास की प्रतिमा, RSS ने आयोजित किया कार्यक्रम 

खीरों /रायबरेली, अमृत विचार। विकास क्षेत्र के गांव पाहो में रविदास जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रविवार को सन्त रविदास की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सन्त रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने रविदास जी के जीवन और उनके उपदेशों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

रविदास जयंती के अवसर पर रविवार को पाहो गांव में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सन्त रविदास जी मूर्ति की स्थापना की गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह शिवाकांत ने पूजन करने के बाद मूर्ति की स्थापना की। पाहो गांव में पूर्व में स्थापित भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के पास में ही एक ही परिसर में सन्त रविदास की मूर्ति स्थापित की गई। सह जिला कार्यवाह अनन्तकुमार ने सन्त रविदास के उपदेशों के विषय में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सह खण्ड कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार, खण्ड प्रचारक अंकित कुमार, खण्ड धर्म जागरण प्रमुख संजय कुमार, पाहो शाखा पालक हीरेंद्र कुमार, रामकिशोर आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: पूर्व विधायक ने किया वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम