रायबरेली: पूर्व विधायक ने किया वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम

रायबरेली: पूर्व विधायक ने किया वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खीरों /रायबरेली, अमृत विचार। विकास क्षेत्र के देवगांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल के माध्यम से बाल और युवा प्रतिभाओं को निखारने व खेल के माध्यम से स्वयं और राष्ट्र निर्माण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ग्रामवासियों ने आदर्श क्लब देवगांव के बैनर तले एक दिवसीय बाली बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसके उद्घाटन सत्र में हरचन्द्र पुर के पूर्व विधायक राकेश सिंह व खीरों भाजपा मंडल अध्यक्ष ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में क्षेत्रीय व अंतर्जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चंडीगढ़, मिश्रखेड़ा, बरिगाव, सेमरी, जगतपुर, कहिंजर, मानपुर, डोकरयी, कर्कशा, एमसी लखनऊ, केतनापुर, पूरेविजय सहित अठारह टीमो ने लीग व क्वार्टर फाइनल खेले। देर शाम तक खेले गए मैचों में दर्शकों ने जोरदार प्रदर्शन का आनंद उठाया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व समर्थक मौजूद रहे।


स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मष्तिष्क का होता है विकास 
क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां गांव में आयोजित तृतीय जय जमादार बाबा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच पोखरा व दहिगवां के मध्य खेला गया। जिसमें पोखरा 38 रनों से विजई रही। दूसरा लीग मैच लखनऊ अमेठी के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ ने 137 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेठी सिर्फ 95 रन ही बना पाई। पहला क्वार्टर फाइनल मैच पोखरा और दयालगंज के मध्य खेला गया। जिसमें दयालगंज ने जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विनय वर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस मौके पर अक्षय द्विवेदी, आशीष शुक्ला, अंशुल अवस्थी, देवेंद्र मिश्रा, मनीष शुक्ला, अंशुल बाजपेई, जीतू शुक्ला, राज मिश्रा, अवनीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -उम्र 65 साल, 6 बेटियों के हैं पिता, आज लिए 23 वर्षीय युवती के साथ 7 फेरे