जोशीमठः होटल को तोड़ने के दौरान बैलेंस बिगड़ने से मजदूर खाईं में गिरा, घायल, अस्पताल में भर्ती
जोशीमठ, अमृत विचार। उत्तराखंड के जोशीमठ में भूधंसाव के कारण प्रभावित होटलों को तोड़ने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। होटल तोड़ते समय एक मजदूर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसे काफा चोटें आई है। फिलहाल, घायल मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण होटलों के तोड़ने की कार्रवाई पिछले बीस दिनों से जारी है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम की मौजूदगी में मजदूर पिछले 20 दिनों से होटल को तोड़कर मलबा साफ कर रहे हैं। आज अचानक होटल तोड़ते समय एक मजदूर होटल के पीछे बनी ढलान में गिर गया, जिस कारण उसे काफी चोटें आई हैं। फिलहाल मजदूर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घायल मजदूर को एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में उपचार के लिए भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि जो होटल जोशीमठ के प्रारंभिक द्वार पर खड़े हैं, उन्हें तोड़ा जा रहा है। यह मजदूर उन्हीं होटलों को तोड़ने का कार्य कर रहा था लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वह नीचे जा गिरा और चोटें आ गई है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से दरारों वाले होटलों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी है।
