संभल: बेटी की ससुराल पहुंचे पिता-पुत्र को कमरे में किया बंद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पुलिस ने छुड़वाया, आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर

संभल/धनारी, अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में बेटी से मारपीट की सूचना पर ससुराल पहुंचे पिता और पुत्र को ससुरालियों ने कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर कमरे से पिता-पुत्र को छुड़वाया। पिता ने बेटी ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी मेहंदी हसन ने पांच साल पहले बेटी रुकसाना की शादी गांव दिनौरा निवासी साजिद से की थी। शादी में हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि कुछ समय बाद ही विवाहिता से बाइक की मांग की जाने लगी। विरोध करने पर पति व सास-ससुर मारपीट करने लगे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पिता से शिकायत की।

 रविवार को पिता पुत्र को साथ लेकर बेटी की ससुराल पहुंचा और बातचीत शुरू की। इसी बीच बेटी के ससुरालियों ने पिता-पुत्र को कमरे बंद कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बंधनमुक्त कराया। इस मामले में मेहंदी हसन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- संभल : पायल करेंगी नेशनल जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व

संबंधित समाचार