Rose Day Special: रोज डे पर न करें ये गलतियां, किसको दें कौन से रंग का गुलाब, जानें इतिहास
रोज डे का नाम सुनते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है, जिसे चाहते हैं...मानते हैं उनसे प्यार का इजहार करने के लिए खास तौर पर रोज डे यानी सात फरवरी का इंतजार करते हैं। कपल्प को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि आखिर इसकी शुरूआत कहां से हुई, इसकी वास्तविक सच्चाई क्या है? और इसके अलावा गुलाब के रंगों के महत्व के बारे में बात करेंगे।
इतिहास पर एक नजर
रोड डे को लेकर माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल रंग का गुलाब बहुत ही पसंद था। नूरजहां को उनके पति उन्हें खुश करने के लिए महल में गुलाब भिजवाते थे।
इसके अलावा एक ओर कहानी प्रसिद्ध है, महारानी विक्टोरिया के समय की। माना जाता है कि विक्टोरिया के समय में अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूलों का लेन-देन के रूप में चलन था। विक्टोरिया और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब देकर ही करते थे, तभी से गुलाब की एक दूसरे को देने की परंपरा चली आ रही है।
जानें गुलाब के रंगों मतलब
अगर आप किसी को गुलाब दे रहे हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि जिसे आप गुलाब दे रहे हैं उसे कौन से रंग का देना है। काफी लोग रंगों को लेकर गलती कर देते हैं।
लाल गुलाब
लाल गुलाब इमोशन्स और प्यार का रंग माना जाता है। अगर आप लाल रंग का गुलाब किसी को दे रहे हैं तो ये साबित होता है कि आप सामने वाले को कितना प्यार करते हैं।
पीला गुलाब
कहा जाता है कि पीला रंग दोस्ती का प्रतीक होता है। अगर आपका कोई दोस्त है उसे दे सकते हैं या वह नाराज है तो उसकी नाराजी पीले रंग का गुलाब देकर खत्म कर सकते हैं।
सफेद गुलाब
सफेद रंग का गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है। अगर आपकी किसी से लड़ाई, झगड़ा हो गया है तो सबकुछ भुला कर इस गुलाब को देकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं।
गुलाबी गुलाब
गुलाब रंग के गुलाब से आप अपने प्यार का इजहार तो कर ही सकते हैं, लेकिन खास तौर पर आप किसी को धन्यवाद भी कर सकते हैं। अगर आप किसी को धन्यवाद करने चाहते हैं तो गुलाबी गुलाब लेकर जाएं। आपके धन्यवाद पर चार चांद लग जाएंगे
यह भी पढ़ें- Snoring Tips: पार्टनर के खर्राटों से हैं परेशान तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये फूड्स
