हल्द्वानी: अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर कर गए सीएम धामी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी भी जाहिर की, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों की सुनवाई होनी चाहिए, हर कार्य में गुणवत्ता लाने की जरूरत है, जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें। उन्होंने वन विभाग, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग, सिंचाई समेत तमाम विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है, कि वह लंबित कार्यों को समय पर पूरा करें।

बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज गर्ब्याल , सीडीओ संदीप तिवारी, एसएसपी पंकज भट्ट समेत तमाम विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार