बहराइच: होम्योपैथिक अस्पताल में प्रतिदिन पहुंच रहे चिकन पॉक्स के मरीज, सोशल डिस्टेंस का भी नहीं हो रहा पालन
अमृत विचार, बहराइच। जिला अस्पताल में स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय में प्रतिदिन तीन से चार बच्चे चिकन पॉक्स से ग्रसित आ रहे हैं। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा लोगों को दूरी में नहीं खड़ा किया जा रहा है। जिले में बदल रहा मौसम बच्चों को चिकन पॉक्स (खसरे) की चपेट में ले रहा है।
जिला अस्पताल परिसर में स्थित होम्योपैथिक अस्पताल में ओपीडी के लिए 300 से अधिक मरीज आ रहे हैं। ओपीडी के दौरान जांच में तीन से चार बच्चे चिकन पॉक्स से ग्रसित मिल रहे हैं। जिनका इलाज कर दवा दिया जा रहा है। लेकिन संक्रमण से फैल रहे चिकन पॉक्स को देखते हुए भी मरीजों को दूरी में नहीं खड़ा किया जा रहा है।
बुधवार को अस्पताल में पर्चा बनवाने और दवा लेने वालों की भीड़ लगी रही। इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन चिकन पॉक्स के मरीज आ रहे हैं। जिनकी जांच कर दवाइयां दी जाती है। लोगों को दूरी में खड़े रहने के लिए कहा जाता है, लेकिन लोग मानते नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:-Viral Video: बहराइच कें मोतीपुर थाने में पहुंचा बंदरों का झुंड, थानाध्यक्ष के हाथों से बिस्किट खाकर लौटे
