अयोध्या: दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवती पर फेंकी गर्म चाय, चौकी प्रभारी पर लगा पैसे मांगने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी के ठीक सामने चाय का ठेला लगाने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष की युवती के चेहरे पर गर्म चाय डाल दी। गंभीर रूप से झुलसी युवती को श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

इधर, पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि नया घाट चौकी प्रभारी दुकान लगाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर उसके बेटे को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसके अलावा युवती के पिता ने पड़ोसी दुकानदार पर भी अपने नाबालिग बच्चे की पिटाई का आरोप लगाया है।

दरअसल नया घाट पर एक दुकान चाय की संचालित होती है, जो काफी लंबे समय से चल रही है। ठीक उसी दुकान के बगल एक कौशल परिवार भी चाय की दुकान लगाने लगा था, जिसको लेकर दोनों में कई बार वाद-विवाद होता रहा है। कई बार पंचायतें हुईं, मामला थाना व चौकी तक पहुंचा तो स्थानीय चौकी इंचार्ज ने सुविधा शुल्क की मांग कर डाली है। यह आरोप पीड़ित लड़की के पिता ने नया घाट चौकी प्रभारी पर लगाए हैं। 

दोनों पक्षों में दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान गैस पर रखें चाय का बर्तन लड़की पर गिर गया था। पीड़ितों के द्वारा चौकी इंचार्ज पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। पीड़ित परिवारों से बातचीत की गई है वह सिर्फ गुस्से में कहे जाने की बात कह रहे हैं ...मनोज कुमार, कोतवाली निरीक्षक, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दावत से घर लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

संबंधित समाचार