गदरपुरः ओम प्रकाश बठला की आंखों से मिली दो लोगों को रोशनी
गदरपुर, अमृत विचार। ग्राम महेशपुर में पहली बार नेत्रदान किया गया। समाजसेवी शिवम बठला के पिता ओमप्रकाश बठला का आकस्मिक निधन हो गया।
पिता की इच्छानुसार शिवम ने उनके नेत्रदान कर दो लोगों के अंधकार भरे जीवन में उजियारा करने का काम किया। सोंचो डिफरेंट नामक सामाजिक संस्था ने बठला परिवार की समाज सेवा के प्रति जज्बे की सराहना की।
सीएल गुप्ता आई बैंक की टीम ने सफलतापूर्वक नेत्र सुरक्षित किए। संस्था के संस्थापक विकास भुसरी एवं संदीप चावला ने कहा कि ओम प्रकाश बठला भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके नेत्रों से किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी आ गई। संस्था ने शिवम एवं आकाश बठला को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
