मेरठ : पानी के टैंकर ने बाइक सवार मजदूरों को कुचला, दो की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मेरठ, अमृत विचार। किठौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पानी के टैंकर ने बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। एकत्रित हुए लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। 

किठौर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। धूल-मिट्टी न उड़े इसके लिए पानी के टैंकरों से छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को टैंकर में पानी भरकर चालक किठौर जा रहा था। इस दौरान टैंकर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को कुचल दिया। जिस, कारण दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त शाहजहांपुर कस्बा निवासी नीरज व राहुल के रूप में की। जबकि, घायल व्यक्ति विजेंद्र है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर हापुड़ मजदूरी के लिए जा रहे थे। घटना के बाद टैंकर का चालक टैंकर छोड़कर मौके से भाग निकला। मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने चालक को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

ये भी पढ़ें : मेरठ: दुकान के तहखाने से 50 लाख के गहने चोरी, जांच करने पहुंचे SP देहात

संबंधित समाचार