देवरिया: नाबालिग क्रिकेटर से मालिश कराने के मामले में कोच के खिलाफ जांच शुरु

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, देवरिया।  जिले के रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक कोच के एक नाबालिग क्रिकेटर से मालिश कराने का वीडियो सामने आने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप ने बृहस्पतिवार को बताया कि तीन सदस्यीय एक दल को इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है और उसे तीन कार्य दिवस में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें क्रिकेट कोच अब्दुल अहद को एक छात्रावास में नाबालिग क्रिकेटर से मालिश कराते हुए देखा जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सदर के एसडीएम (उपमंडलीय मजिस्ट्रेट), जिला विद्यालय उप निरीक्षक और जिला युवा कल्याण अधिकारी इस जांच टीम के सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह गंभीर मामला है और इसकी जांच करना आवश्यक है। बच्चों और खिलाड़ियों से ऐसी चीजें कराना बहुत निंदनीय है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बहराइच: गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत

संबंधित समाचार